एनएचएम एमडी ने समीक्षा बैठक ली

जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी दयाराम के द्वारा राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ली गई इस बैठक में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के जिला अधिकारी सम्मिलित होकर अपने जिले में 100 दिवसीय जांच उपचार कार्यक्रम निश्चय निरामय के अंतर्गत की जा रही कार्यों की समीक्षा की गई ।

इस बैठक में बस्तर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ रीना लक्ष्मी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी आर मैत्री की उपस्थिति में बस्तर जिले के सातों विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में प्रदेश में आयुष्मान कार्ड के निर्माण में आ रही कमी को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए, इसके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सिकल सेल जांच की प्रगति भी बढ़ाने के आदेश दिए गए। 70 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के वय वंदन कार्ड के निर्माण पर भी जोर देने की समझाइए दी गई।छब्क् कार्यक्रम में भी सभी ब्लॉकों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

टी.बी.नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संभावित रोगियों के खोज के उपरांत स्पूटम की जांच सीबी नॉट ,और एक्सरे के बाद निश्चय पोर्टल में प्रतिदिन एंट्री करने हेतु सभी को बताया गया। इस समीक्षा बैठक के बाद वरिष्ठ चिकित्सक और पूर्व बस्तर ब्लॉक के बीएमओ डॉक्टर बी. डी. राय की दिवंगत पत्नी अर्चना राय के आकस्मिक निधन पर उपस्थित सभी चिकित्सकों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *