जगदलपुर, 23 दिसम्बर। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि पुलिस को बीते कई दिनों से कांकेर जिले के अलग-अलग इलाकों में नक्सली संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के बड़े नक्सली नेता प्रभाकर राव के गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने प्रभाकर को पकडऩे की कोशिश शुरू की. इसी दौरान पुलिस कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में नाकेबंदी करते हुए चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने प्रभाकर राव की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. सुंदरराज पी ने आज यहां जारी बयान में बताया कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव नक्सली संगठन का बड़ा लीडर है. प्रभाकर बीते वर्ष 1984 से अभी तक (लगभग 40 वर्षों से) नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहा था.
आईजी ने बताया गिरफ्तार बड़े नक्सली नेता प्रभाकर राव के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई राज्यों में दर्जनों अपराध दर्ज है. प्रभाकर लॉजिस्टिक सप्लाई और लॉजिस्टिक इंचार्ज, ओडि़सा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सली नेताओं का करीबी सहयोगी रहा है. प्रभाकर नक्सली संगठन के सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है. प्रभाकर का नक्सली संगठन के सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के. रामचन्द्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड्डी उर्फ संग्राम का भी करीबी रह चुका है. प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे नक्सल संगठन के डीवीसी सदस्य के साथ ही रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है. आईजी ने गिरफ्तार नक्सली नेता प्रभाकर के मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रभाकर राव (57) मूलत: तेलंगाना राज्य के जिला जगित्याल के ग्राम बीरपुर का रहने वाला है. प्रभाकर वर्ष 1984 से नक्सल संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती हुआ था.श्री सुंदरराज ने बताया कि उससे पूछताछ जारी है।