मंत्री श्री केदार कश्यप ने रखी उद्यानिकी महाविद्यालय सहित 17 करोड़ 54 लाख रुपए के कार्यों की रखी आधारशिला

 

जगदलपुर, 14 नवम्बर . क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन , सहकारिता, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने शुक्रवार 14 नवंबर को सोनारपाल में एक महत्वपूर्ण समारोह में नई उद्यानिकी महाविद्यालय और छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भवन सहित कुल 17 करोड़ 54 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उनके साथ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री महेश कश्यप भी मौजूद रहे।
मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आधारशिला केवल ईंट और पत्थरों की नहीं, बल्कि क्षेत्र के कृषि भविष्य की नींव है। उन्होंने कहा, “लगभग पौने तीन माह पहले, 21 अगस्त को हमने जो सपना सोनारपाल के किसानों और युवाओं के लिए देखा था, आज वह साकार हो रहा है। क्षेत्र में उद्यानिकी कृषि के प्रति जो रुझान है, उसे देखते हुए यह महाविद्यालय उन्हें आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता से लैस करेगा, जिससे बस्तर अब पिछड़ेपन का नहीं, बल्कि प्रगति की नई पहचान बनेगा। हमारी सरकार का उद्देश्य हर गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना है ताकि कोई भी क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए।” उन्होंने स्थानीय जनता से इन विकास कार्यों के संरक्षण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर, सांसद श्री महेश कश्यप ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “सोनारपाल में उद्यानिकी महाविद्यालय का बनना, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह शिक्षण संस्थान यहाँ के बेटे-बेटियों को न केवल उच्च शिक्षा का अवसर देगा, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के लिए भी तैयार करेगा। सड़क निर्माण जैसे कार्य बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे। हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि ये परियोजनाएँ समय पर पूरी हों और इनका अधिकतम लाभ यहाँ की जनता को मिले।”
इन प्रमुख परियोजनाओं में कृषि विभाग के तहत 8 करोड़ 89 लाख रुपए के उद्यानिकी महाविद्यालय और 6 करोड़ 02 लाख रुपए की लागत के छात्रावास भवन का निर्माण शामिल है, जबकि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से सम्राट ढाबा मुंजला से देवड़ा बाजार पसरा तक 3 कि.मी. पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया है। मंत्री की घोषणाओं पर इतनी त्वरित कार्यवाही होते देख सोनारपाल के ग्रामीणों में भारी खुशी और संतोष का माहौल है, जो उनके क्षेत्र के लिए एक उज्जवल भविष्य का संकेत है।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रूपसिंह मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *