बीजापुर। बीजापुर जिले से फिर एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जहां जवानों ने सुबह से जारी मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुचअन्ना भी शामिल बताया जा रहा है। नेशनल पार्क इलाके में सुबह से ही नक्सलियों से जवानों की रुक रुक कर मुठभेड़ हो रही है, जिसको लेकर पुलिस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी , जिसके बाद ऑपरेशन लांच किया गया था, सुबह जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ जिसके बाद दोनों तरफ से रुक रुक कर देर शाम तक फायरिंग होने की खबर हैं।
मौके से अब तक 6 नक्सलियों के शव और इंसास, SLR , स्टेनगन, 303 रायफल जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, अभी भी रुक रुक कर फायरिंग हो रही है, बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल अपनी निर्णायक बढ़त की ओर है, नक्सली अब नेतृत्वविहीन और कमजोर स्थिति में है। बता दे कि नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए बड़ी संख्या में फोर्स को जंगल में उतारा गया है, सभी तरफ से नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है।
मद्देड़ एरिया कमेटी लगभग खत्म
मुठभेड़ में मद्देड़ एरिया कमेटी बुचअन्ना के मारे जाने की खबर है, जिसके बाद यह एरिया कमेटी लगभग खत्म हो जाएगी, बस्तर के कई इलाके नक्सलियों के भय से मुक्त हो चुके है, इस एरिया कमेटी के खात्मे से एक बड़ा इलाका नक्सल मुक्त होने की कगार पर है। जो कि जवानों के लिए निर्णायक बढ़त है।