लखमा पर दो और एफआईआर दर्ज

0
15

बीजापुर. 13 अप्रैल।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर एफआईआर दर्ज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बस्तर दौरे से एक दिन पहले बस्तर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ जिला निर्वाचन आयोग ने बीजापुर जिले के अलग- अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। बीजापुर के एडिशनल एस.पी. चंद्रकांत गवर्न ने बताया कि कवासी लखमा के खिलाफ मिरतुर और कुटरू थाने में आईपीसी की धारा 500, 188, 506 के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान श्पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगानेश् और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने इसे संज्ञान था। जिसके बाद ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया। इसके बाद अब भैरमगढ़ तहसीलदार के आवेदन पर हुई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
इससे पहले भी जगदलपुर कोतवाली में भी चुनाव प्रचार के दौरान कवासी लखमा के द्वारा एक समिति को 500-500 के नोट बांटने के मामले में भी चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज की गई थी। इस तरह कुल तीन अलग-अलग मामलों में प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here