संस्कार दी गुरुकुल में हुआ बच्चों का फैंसी ड्रेस

0
177

जगदलपुर/ संस्कार द गुरूकुल चेढ़ई पदर में कक्षा 1 से लेकर पांचवीं तक बच्चों के लिए एक फैंसी ड्रेस  प्रतियोगिता रखी गई । इस प्रतियोगिता में अलग -अलग रूपों में छोटे बच्चे नजर आए। यह प्रतियोगिता बच्चों में महापुरूषों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। ..  यह इस कार्यक्रम  में स्वामी आत्मानंद योजना द्वारा संचालित विवेकांनन्द स्कूल की प्राचार्या मनीषा खत्री और बस्तानार प्राथमिक शाल की प्रधान अध्यापिका आरती सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए इंचार्ज शिक्षिका सीमा चौहान और श्रेया शुक्ला ने बताया अल्प समय में ही बच्चे तैयार हो गए।
बच्चों को संबोधित करते हुए विवेकानंद की  प्राचार्य मनीषा खत्री ने कहा कि बच्चों में आत्मा विश्वास जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।
बास्तानार प्राथमिक शाला की प्रधान अध्यापिका आरती सिंह ने इस प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए कहा कि बच्चे सहजता से किसी भी चीज़ को सीख लेते हैं।

विजेताओं को अंत मे पुरस्कृत भी किया गया।
नर्सरी – प्रथम – एलीशा मैरी केरकेट्टा
दूसरा- धवेश सूर्यवंशी
तीसरी- सुनिधि बघेल
एल.के.जी – प्रथम दर्शन सांखला और आर्वी ध्रुव
द्वितीय परिधि नाग
तृतीय राजवी कौशल
यू.के.जी – प्रथम हर्ष पुनेम
दूसरे अहान पटेल और वृद्धि सांखला
तीसरे अभिनव कौशिक
प्रथम श्रेणी – प्रथम हर्ष पोयाम एवं दक्षा साहू
द्वितीया भैरव संचेती
तीसरे मोहम्मद अबान और डिकेंद्र नाग
द्वितीय श्रेणी – प्रथम कृष्ण कुमार मौर्य
द्वितीय अनुज बिसोई और क्लेरिसा एलिना केरकेट्टा
तीसरा कुंजल ध्रुव
इस पूरे कार्यक्रम में प्राचार्य अनुराधा के अलावा पालक अभिभावक गण मैजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here