जगदलपुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय गुरुवार को सीएचसी बस्तर में निरीक्षण हेतु पहुंचे। सीएचसी बस्तर में मासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा था ,जहां पर सारे मैदानी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे ।मासिक बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से राष्ट्रीय कार्यक्रमों की अब तक की उपलब्धि की जानकारी लेते हुए मार्च माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए ।छत्तीसगढ़ शासन की महिती योजना निश्चय निरामय का अब तक के किए गए कार्य की प्रगति रिपोर्ट देखते हुए जल्द से जल्द पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों को बताया गया ।सिकल सेल जांच की एंट्री शत प्रतिशत,तथा विटामिन ए की खुराक बच्चे को पिलाई जाने में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने हेतु बताया गया। सीएचसी के निरीक्षण में ओपीडी , इंडोर वार्ड , ड्रेसिंग रूम ,का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का कुशल क्षेत्र पूछते हुए उन्हें दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली ।इस अवसर पर डॉ नारायण नाथ प्रभारी बीएमओ, डॉक्टर दिवांशु तिवारी ,डॉक्टर रविता, अनीता कश्यप ,सावित्री नाग उमाशंकर पांडे ,beto रमेश चंद्र जोशी के साथ सीएचसी के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेंद्र बघेल द्वारा सीएससी की समस्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रदान की गई ।इसके उपरांत सीएमएचओ द्वारा नानगुर ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनपूंजी का निरीक्षण किया गया ।
इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर का NQWAS किया जाना है जिसकी तैयारी पदस्थ कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। उपलब्ध कर्मचारियों में सेक्टर के सुपरवाइजर रामनारायण सेठिया ,सोनिया यादव, पार्वती नाग़ ,रिया विश्वकर्मा ,सुप्रिया मांझी, शकुंतला पोयम, तुलाराम सेठिया उपस्थित रहे ।इसके पश्चात मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी का पीएचसी आसना में निरीक्षण संपन्न हुआ पीएचसी आसना में उपलब्ध सभी कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने हेतु एवं सभी मरीजों के साथ-सौहार्द पूर्ण व्यवहार रखने की सलाह दी गई। इस अवसर पर प्रभारी धर्मेंद्र देवांगन RMA , डॉ दीप्ति खूंटे ,रेणुका भारती, निशा बघेल, थालेश्वरी और सरिता मालवीय उपस्थिति रही। निरीक्षण के अंतिम क्रम में शहरी परिवार कल्याण केंद्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की मासिक बैठक अर्बन पीएचसी गीदम नाका में रखी गई थी। इस समीक्षा बैठक में पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र अनुसार कार्यक्रमों की समीक्षा की गई ।एवं न्यूनतम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को आगामी दिनों में लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने पर कार्रवाई हेतु तैयार रहने को कहा गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीना लक्ष्मी, परिवार कल्याण कार्यक्रम के जिला सलाहकार प्रसन्न कुमार तीनों अर्बन पीएससी के प्रभारी चिकित्सक,सेक्टर सुपरवाइजर द्वय नरेश मरकाम एवं प्रशांत श्रीवास्तव के साथ जिला मीडिया अधिकारी शकील खान और महेंद्र पांडे उपस्थित रहे एवं कार्य की समीक्षा में सहयोग प्रदान करते हुए न्यूनतम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केदो को जल्द से जल्द अपना लक्ष्य पूर्ण करने हेतु बताया ।
magazine