चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजाम

0
15

जगदलपुर, 13 अप्रैल। बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है इसके मद्देनजर बस्तर लोकसभा के संवेदशील आठ विधानसभा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं इसके साथ ही तेलंगाना, उड़ीसा, महाराष्ट्र तथा आंध्रप्रदेश की सीमा में लगातार संयुक्त गश्त किया जा रहा है। और ड्रोन के साथ निगरानी की जा रही है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर लोकसभा के प्रथम चरण चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल, अर्धसैनिक बल, कोबरा बटालियन, तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, जिला रिजर्व पुलिस बल, स्पेशल टाक्स फोर्स, सीमा सुरक्षा बल सहित एक लाख जवान जंगल में तैनात हैं। जगह-जगह कैम्प खोले गऐ हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए तीन लेयर सुरक्षा की जा रही है। संवेदनशील जगहों को डोन कैमरे से निगरानी की जा रही है इसके साथ ही हेलिकाप्टर से भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
विदित हो कि बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हाल ही में पिछले तीन महिनों में पुलिस ने पचास नक्सलियों को मार गिराया और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री, विस्फोटक, हथियार बरामद की है। नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार करते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here