बीजापुर, 05 मार्च. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के दूरदराज इलाकों में अब बदलाव की बयार बहने लगी है.वर्षों से सड़क और परिवहन सुविधा से वंचित ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है.पहली बार मुटवेंडी से आवापाली होते हुए कवड़गांव, हिरोली, पुसनार, गंगलूर और बीजापुर तक बस सेवा शुरू कर दी गई है.
अब तक ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी, लेकिन इस नई सुविधा से न केवल सफर आसान होगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे. सुरक्षा कारणों से यह बस सेवा सीआरपीएफ जवानों की निगरानी में संचालित की जा रही है.
प्रशासन और सुरक्षा बलों की लगातार कोशिशों से अब इन इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और इसे विकास की ओर एक बड़ा कदम बताया है.जवानों की मेहनत से नक्सल प्रभावित इलाकों की तस्वीर धीरे-धीरे बदल रही है.
बदल रहा है बीजापुर का नक्सल इलाका- अब गांवों तक पहुंचेगी बस सेवा
