जगदलपुर / अगर आप जगदलपुर पासपोर्ट कार्यालय से अपना पासपोर्ट बनवाने जा रहें तो पोस्ट आफिस पासपोर्ट कार्यालय जगदलपुर के अपने नियम से वाकिफ हो जाईए,
कार्यालय के मुताबिक आपका आधार, पेनकार्ड और दसवीं की मार्कशीट पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी नही है कार्यालय के अधिकारी ने निचोर्ड को बताया कि इसके लिए वोटर आई डी अनिवार्य है अन्यथा आप पासपोर्ट के लिए अयोग्य करार दिए जाएंगें ।
पोस्ट आफिस पासपोर्ट कार्यालय के सक्षम अधिकारी ने बताया कि आधार का कोई मूल्य नहीं है । अधिकारी ने निचोड को बताया कि आधार कार्ड केवल एक पहचान जरूर है मगर बिना वोटर आई डी आप अपना पासपोर्ट नहीं बना सकते ।
अब आईए आधार कार्ड की आधिरिक साईट पर लिखे इस कथन को हिन्दी में समझते हैं , उसमें साफ-साफ लिखा है
आधार एक 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है जो भारत के निवासियों के लिए पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करती है।
मगर शायद इसे जगदलपुर पासपोर्ट कार्यालय इसे नहीं मानता । सवाल यह उठता है कि आखिर बैंक के खाते खोलने में, गैस बिजली कनेक्शन में आधार की अनिवार्यता फिर क्यों है? बिना वोटर आई डी के पासपोर्ट बना चुके लोगों के पासपोर्ट क्या निरस्त मान हो जाएंगे। आधार की आधिकारिक वेबसाईट में लिखा गया है कि आधार सत्यापन/प्रमाणीकरण, आधार अधिनियम, 2016 की धाराओं द्वारा शासित होता है, जिसके अंतर्गत संबंधित मंत्रालय/विभाग द्वारा सेवाएं प्रदान करने के लिए उपयोग के मामले को अधिसूचित किया गया है।
पासपोर्ट कार्यालय जगदलपुर आखिर किस नियम के तहत इसे अमान्य घोषित कर रहा है और बिना वोटर आईडी के लोगों को बैरंग लौटा रहा है?
वावजूद इसके कि लोगों के पास अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड है। कितना अच्छा होता कि यह कार्यालय अपनी नियमावली दीवार पर चस्पा कर देता।