कबड्डी मैच बना मातम का मैदान… हाई टेंशन तार की चपेट में आए ग्रामीण… 3 की मौत कई गंभीर
कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर के ग्राम रावसवाही से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार रात करीब 10 बजे कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खेल के बीच अचानक तेज आंधी तूफान आया और हाई टेंशन तार के नीचे लगा टेंट ऊपर उठकर तार से टकरा गया। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गए। घायलों को तुरंत विश्रामपुरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर करने की तैयारी चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय खेल देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, इसलिए घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है। गांव का उत्साह और जश्न मातम में बदल गया। यह घटना प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े करती है।