जगदलपुर 24 नवम्बर . बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. कहते हैं कि नक्सलियों के आधार क्षेत्रों में खोले गए कैंपों ने बड़ा फर्क डाला है। इस वर्ष 21 सहित विगत पांच वर्ष में 80 नए कैंप सीधे नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में खोले गए हैं। इन कैंपों से नक्सल विरोधी अभियान तेज हुआ है। यहां से गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराकर गांव का विकास भी कर रहे हैं।
लंबे समय तक नक्सलियों के प्रभाव में रहे ग्रामीण अब स्वच्छंद जीवन जीने लगे हैं। इससे उनकी मानसिकता में बड़ा परिवर्तन आया है। नक्सलियों के खोखले सिद्धांत से मोह भंग हुआ और लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ा है। इसका असर नक्सल संगठन में होने वाली भर्तियों पर भी दिखा है। बस्तर के आदिवासियों की नई पीढ़ी ने नक्सलियों के लिए बंदूक उठाने से मना कर दिया है।
magazine