कब्बड्डी
बालक और बालिका वर्ग में (14-17 वर्ष तक) के विजेता लोहांड़ीगुड़ा तथा (17 वर्ष से अधिक में) पुरुष वर्ग में बकावंड और महिला वर्ग में लोहांड़ीगुड़ा
खो-खो
बालक और बालिका वर्ग में (14-17 वर्ष तक) के विजेता लोहांड़ीगुड़ा तथा (17 वर्ष से अधिक में) पुरुष वर्ग में जगदलपुर और महिला वर्ग में लोहांड़ीगुड़ा
बॉलीबॉल
बालक और बालिका वर्ग में (14-17 वर्ष तक) के विजेता बकावंड तथा (17 वर्ष से अधिक में) पुरुष वर्ग में जगदलपुर और महिला वर्ग में बकावंड
फुटबॉल
(14-17 वर्ष तक) बालक वर्ग में जगदलपुर और बालिका वर्ग में विजेता तोकापाल तथा (17 वर्ष से अधिक में) पुरुष वर्ग में जगदलपुर और महिला वर्ग में तोकापाल ब्लॉक
हॉकी
बालक और बालिका वर्ग में (14-17 वर्ष तक) के विजेता जगदलपुर तथा (17 वर्ष से अधिक में) पुरुष वर्ग में जगदलपुर और महिला वर्ग में जगदलपुर ब्लॉक
रस्साकसी
महिला वर्ग में पहला स्थान बकावंड ब्लॉक, द्वितीय स्थान लोहांडीगुड़ा और तृतीय स्थान जगदलपुर की समूह रही।
व्यक्तिगत प्रतियोगिता में कराते खेल में जूनियर वर्ग बालक में 45 किग्रा गीतांशु ठाकुर, 50 किग्रा तनिष्क नाग, 55 किग्रा विवान मरावी, 61 किग्रा में तनिश कच्छ और जूनियर वर्ग बालिका में 42 किग्रा अनुष्का उसेंडी, 47 किग्रा एजीयन सुना, 53 किग्रा तनुप्रिया दत्ता, 59 किग्रा में मानसी ठाकुर तथा सीनियर वर्ग महिला में 55 किग्रा गुरप्रीत कौर सैनी, 61 किग्रा आनंदिता राजपूत, पुरुष वर्ग में 60 किग्रा परमेंद्र कुमार माला, 67 किग्रा में एम प्रशान्त नायडू को प्रथम स्थान मिला।
वेट लिफ्टिंग
जूनियर वर्ग बालक 55 किग्रा ऋषभ देव, 61 किग्रा हरदीप रामजी, 67 किग्रा में निहाल बघेल को प्रथम स्थान मिला। जूनियर वर्ग बालिका में 45 किग्रा राधिका बघेल, 49किग्रा सनमती भवानी, 55 किग्रा शिवानी नेताम और सीनियर वर्ग पुरुष 55 किग्रा कोमल देव, 61 किग्रा मोती लाल पोयाम, 67 किग्रा में कमलेश नाग को प्रथम स्थान मिला। सीनियर वर्ग महिला में 49 किग्रा महिमा हक्कू, 55 किग्रा आकांक्षा सोनवानी,59 किग्रा में पूर्णिमा ठाकुर को पहला स्थान मिला।
बैडमिंटन
जूनियर वर्ग बालक सिंगल में युवराज लिंगम और डबल्स में युवराज लिंगम व प्रयास देवांगन जगदलपुर ब्लॉक तथा जूनियर वर्ग बालिका में साक्षी मौर्य तोकापाल, डबल्स में गरिमा व समीरा बकावंड ब्लॉक साथ ही सीनियर वर्ग पुरुष सिंगल में सलमान रजा जगदलपुर और डबल्स में सलमान रजा व आयुष जगदलपुर ब्लॉक तथा सीनियर वर्ग महिला में हर्षिका ठाकुर लोहंडीगुड़ा और डबल्स में वृंदावती व प्रेरणा विजेता रही।