मुख्यधारा में लौटे 51 माओवादी कैडर — “पूना मारगेम= पुर्नवास से पुनर्जीवन

बीजापुर . राज्य शासन की व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति और शांति, संवाद एवं विकास पर केंद्रित निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप आज 51 माओवादी कैडरों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” योजना के अंतर्गत मुख्यधारा में शामिल होने वाले इन कैडरों में 09 महिला एवं 42 पुरुष सदस्य शामिल हैं, जिन पर कुल ₹66 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।

इन 51 कैडरों में —पीएलजीए बटालियन नं. 01 एवं कंपनी नंबर 01, 02 व 05 के 05 सदस्य, एसीएम-01, प्लाटून एवं एरिया कमेटी पार्टी सदस्य – 07, एलओएस सदस्य – 03, मिलिशिया प्लाटून कमांडर – 01, मिलिशिया प्लाटून सदस्य – 14, तथा आरपीसी – जनताना सरकार, डीएकेएमएस और सीएनएम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य – 20 शामिल हैं, जिन्होंने हिंसक और जनविरोधी विचारधारा को त्यागकर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *