स्वच्छता पखवाड़ा, बच्चों ने लिया स्वच्छ समाज बनाने का संकल्प

जगदलपुर, 21  सितम्बर .  रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर संजय पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा आम नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हमें कचरे को डस्टबिन में डालकर स्वच्छता दीदियों को सौंपना चाहिए, क्योंकि उनकी गाड़ियों में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग खंड बने होते हैं। उन्होंने कहा कि बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े की थैली का उपयोग करना चाहिए और प्लास्टिक की थैलियों से परहेज करना चाहिए।

महापौर ने आगे कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। यदि आज के बच्चे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे, तो निश्चित ही आने वाले कल में हमारा समाज स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनेगा।
इस अवसर पर नगर निगम एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, श्रीमती त्रिवेणी रंधारी, पार्षद कुबेर देवांगन, रितेश सोनी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, विधुशेखर झा, राजीव निगम, एचवाय कुकड़े, मुकेश कुमार सिंह, मनीष हरिमन, धर्मेंद्र महापात्र, विद्यालय के प्राचार्य बी राम कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र पटनायक, हरेंद्र राजपूत, पवन दीक्षित, मनीष अहीर सहित अन्य शिक्षकगणों ने सक्रिय सहभागिता की।

महापौर ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली भी निकाली गई। रैली में बच्चों ने स्वच्छता संबंधी नारों से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *