जगदलपुर।बस्तर में जनहित एवं विकास के मुद्दे को लेकर लगातार सक्रिय बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के के प्रदेश संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद इन दिनों लगातार समूचे बस्तर के दौर में है। वर्तमान में वे दंतेवाड़ा जिला के दौरे में है जहां आज उनकी दिशा निर्देशन एवं उपस्थिति में किरंदुल मंडल एवं बचेली मंडल की बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में रोजगार, खनिज संपदा, डीएमएफडी के साथ क्षेत्र के जनहित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संघर्ष की बनी रणनीति बनी तथा संगठन को विस्तार देते हुए अधिकारियों की नियुक्ति की गई वहीं मुक्ति मोर्चा सहित, जनता कांग्रेस के किरंदुल , बचेली मंडल की संयुक्त बैठक का आयोजन बचेली में किया जाएगा ।
नवनीत चांद ने कहा है कि दंतेवाडा जिले के एवम किरंदुल बचेली जनहित मुद्दों के लिए एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों से भी हमारी बातचीत होगी।राजनीति से ऊपर उठकर हम निरंतर संघर्ष पर रहे हैं, एवं गांव गांव जनता के घर दरवाजे तक पहुंच रहे हैं। हमारा उद्देश्य है बस्तर का संपूर्ण सर्वांगीण विकास इन दिनों शासन एवं प्रशासन की योजनाओं की समीक्षा के साथ मोर्चा , जनता कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना और यह हो भी रहा है बस्तर के हर संभाग और जिले में हमारे लोग काम कर रहे हैं जनता के लिए।इस दौरान, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमन मरकामी, संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, यूनियन जिला अध्यक्ष लखमा कोराम, यूनियन सचिव खोरसो राम मौर्य, हिमांशु आनंद, हिड़मा पोडियाम, शिशुपाल पोयम, कन्हैया लाल यादव,विजय सोनवानी,गीता नायक, सुभाष बिहार, दीवाना नायक जगदीश नायक आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे