एक और शिक्षा दूत की हत्या

बीजापुर में एक और शिक्षादूत की नक्सलियों ने कर दी हत्या

गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में पदस्त था शिक्षादूत कल्लू ताती

कल शाम को स्कूल से आने के दौरान नक्सलियों ने किया था अपहरण,देर रात दिया वारदात को अंजाम
तोड़का का रहने वाला था शिक्षादूत कल्लू ताती बन्द स्कूलों के पुनः संचालन के बाद अब तक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या कर चुके है नक्सली

बीजापुर जिले में 5 और सुकमा में जिले में 4  शिक्षादूतों कई हो चुकी है हत्या
बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे एक शिक्षादूत की निर्मम हत्या कर दी है। गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा में पदस्थ शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण स्कूल से लौटते समय नक्सलियों ने कर लिया और देर रात वारदात को अंजाम दे दिया। कल्लू ताती توड़का गांव के रहने वाले थे। यह घटना क्षेत्र में शिक्षा को पुनः स्थापित करने की कोशिशों पर बड़ा हमला है
बंद स्कूलों के पुनः संचालन के बाद बढ़ी घटनाएं

<span;>बस्तर समेत बीजापुर और सुकमा जिलों में बंद स्कूलों को पुनः खोलने के बाद नक्सलियों द्वारा शिक्षकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। क्षेत्र में शिक्षादूतों की भर्ती के बाद अब तक कुल 9 शिक्षादूतों की हत्या नक्सलियों ने कर दी है, जिसमें बीजापुर जिले में 5 और सुकमा जिले में 4 शिक्षादूत शामिल हैं
<span;> नक्सली हिंसा में शिक्षा व्यवस्था पर आघात

शिक्षादूत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का उजाला फैलाने की कोशिश कर रहे थे, मगर लगातार मिल रही धमकियों और हिंसक घटनाओं ने स्थानीय शिक्षा व्यवस्था को चोट पहुंचाई है। नक्सली अक्सर शिक्षकों को पुलिस का मुखबिर मानते हुए निशाना बनाते हैं, जिससे भय का माहौल बन गया है
प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि बच्चों और शिक्षकों की हत्या में संलिप्त नक्सलियों को किसी भी सूरत में पुनर्वास नीति का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे खतरों का डटकर मुकाबला करने की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *