17 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

बीजापुर, 13 मार्च . समर्पण करने वाले माओवादियों में DVCM-01, ACM-02, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -02, जनताना सरकार अध्यक्ष-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-01, पार्टी सदस्य-01, केएएमएस अध्यक्ष-01, जनताना सरकार उपाध्यक्ष-02 प्लाटून डिप्टी कमांडर-01, जनताना सरकार सदस्य-04, जीपीसी सदस्य-01 है शामिल। गंगालूर एरिया कमेटी डीव्हीसीएम दिनेश मोड़ियम ने एसीएम पत्नी के साथ किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया । जिला बीजापुर में नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, पुलिस के बढ़ते दबाव, माओवादी संगठन को हो रहे लगातार नुकसान के चलते माओवादी संगठन में DVCM स्तर के माओवादी के साथ अन्य ईनामी माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण । अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य कल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुचने लगी है, सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से हुआ मोहभंग। संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते किये आत्मसमर्पण ।
वर्ष 2025 में अब तक 65 – माओवादियो ने आत्मसमर्पण, 137- माओवादी गिरफ्तार एवं 56 माओवादी अलग- अलग मुठभेड़ में मारे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *