नारायणपुर, 13 मार्च. अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में 05 किग्रा से अधिक वजनी 01 नग प्रेशर (कुकर) आईईडी बरामद किया गया है .
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि माओवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की घटनाओं से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बम विरोधी दस्ता की टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि अमदई निको कम्पनी डम्प एरिया की ओर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिसअभिषेक केसरी ) छोटेडोंगर के साथ जिला पुलिस बल एवं बम विरोधी दस्ता की संयुक्त टीम सर्चिंग पर में रवाना हुए थे।
सुरक्षा बलों द्वारा अमदई निको कम्पनी के डम्प एरिया आसपास क्षेत्र के सर्चिंग के दौरान 01 नग प्रेशर (कुकर) आईईडी वजन अनुमानित 05 किग्रा से अधिक का अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से बरामद किया गया। माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी से सुरक्षा बल बाल-बाल बचे, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आई.ई.डी. को निष्क्रिय किया गया।
सुरक्षा बलों द्वारा अमदई निको कम्पनी के डम्प एरिया आसपास क्षेत्र के सर्चिंग के दौरान 01 नग प्रेशर (कुकर) आईईडी वजन अनुमानित 05 किग्रा से अधिक का अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से बरामद किया गया। माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी से सुरक्षा बल बाल-बाल बचे, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आई.ई.डी. को निष्क्रिय किया गया।