सुकमा, 12 मार्च . सुकमा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 138 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी और विधायक जगदलपुर किरण देव, ने नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आत्म समर्पित नक्सली कलमू प्रकाश जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 8 लाख का इनाम घोषित था कलमू प्रकाश ने बताया कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा नक्सली हिंसा से तंग आकर भी समाज के मुख्य धारा में शामिल हुआ उन्होंने कहा कि आज भी समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपने वैवाहिक जीवन में कदम रखे हैं उन्होंने कहा इसके लिए मैं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।