दंतेवाड़ा, 12 मार्च। बस्तर संभाग अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ की स्थानीय कला एवं संस्कृति परंपरा से परिपूर्ण बस्तर अंचल के लोक कला, शिल्प कला, तीज-त्यौहार, खान-पान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण, यादद्य यंत्र, पांरपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, व्यंजन पेय पदार्थ के मूल स्वरूप को संरक्षण, संवर्धन एवं कला समूहों के सतत् विकास तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से ’’बस्तर पंडुम 2025’’ का जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 21 मार्च 2025 एवं 22 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है।
magazine