Headlines

कचरे से आग बबूला कांग्रेसी बैठे धरने पर

जगदलपुर, 23 सितम्बर । सोमवार को पूर्व विधायक रेखचंद जैन निगम उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय के साथ नगर निगम के दो वार्डों के निवासी सड़क पर धरना देने बैठ गए। अधिकारियों के द्वारा कचरा समस्या के समाधान के लिए तीन दिन की मोहलत मांगने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
शहर के दो वार्डों छत्रपति शिवाजी तथा महाराणा प्रताप की सीमा पर नगर निगम द्वारा डम्प किए जा रहे कचरे ने इन दोनों वार्डों के बाशिंदों समेत राहगीरों को हलाकान कर दिया है। सोमवार सुबह पूर्व विधायक रेखचंद जैन उस जगह पहुंचे जहां निगम प्रशासन के द्वारा कचरा फेंका जा रहा है। श्री जैन ने पर्यावरण विभाग के अधिकारी शैलेष पिस्दा को बुलाया जिन्होने विषय को गंभीर बताते कारवाई करने की बात कही। इसके बाद नाराज जन प्रतिनिधि व वार्डवासी वहीं धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की हैसियत से तहसीलदार पहुंच गए। मामले की संवेदनशीलता को भांपते उन्होने समस्या के समाधान के लिए तीन दिन की मोहलत दिए जाने की बात कही तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, छत्रपति शिवाजी वार्ड की पार्षद सुषमा कश्यप, राजेन्द्र नगर वार्ड पार्षद कमलेश पाठक, रोजवीन दास, नेलवीन दास, अमज़द खान,परमजीत जसवाल,गौरव आयंगर, दुशाल काले, उस्मान रजा उत्तम साहू, नरेश बाघमारे, गजेंद्र भारती, राजेश कश्यप, रोहित कश्यप, नरसिंह, ज्योति साहू, संतोषी ठाकुर, हिना वर्मा, शिला गुप्ता, धामीन ध्रुव, निशा श्रीवास्तव, रंजीता मिश्रा, सीमा वर्मा, अनीता झा, उर्मिला साहू, आशा बेबी, बनारसी देवी, राखी शर्मा, रामबाई मंडावी, रुक्मणि बघेल सहित सैकड़ो वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *