रायपुर , 04 फरवरी . IPS अरुण देव गौतम के हाथों में छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान सौंपी गई है. 1992 बैच के अधिकारी अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ के 12वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. राज्य के पूर्व DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी को समाप्त हो गया है. इसके एक दिन बाद आज 4 फरवरी को IPS अरुण देव गौतम को राज्य का नया DGP बनाया गया है.
IPS अरुण देव गौतम 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने बस्तर क्षेत्र के IG के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
IPS अरुण देव गौतम का नाम छत्तीसगढ़ के नए DGP की रेस में आगे था. IPS अधिकारी अरुण देव गौतम कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में SP रह चुके हैं. वह ADG के कार्यकाल में जेल और परिवहन, नगर सेना, अग्निशमन, लोक अभियोजन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
PS अरुण देव गौतम का जन्म 2 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अभयपुर गांव में हुआ था. उन्होंने 8वीं तक की स्कूली शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से की थी. इसके बाद प्रयागराज में MA तक की पढ़ाई. MA के बाद अरुण देव गौतम ने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय कानून में एमफिल किया.