दंतेवाड़ा / बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय विद्यायल का छात्र सुनील पोडियामी ने आत्म हत्य कर ली है। वह कक्षा 6 वीं का छात्र था।
मिली जानकारी के अनुसार, जाटम दंतेवाड़ा का रहने वाला विद्यार्थी सुनील पोडियामी, गुरुवार की सुबह अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया। उसके साथ रहने वाले अन्य छात्रों ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा तो तत्काल रस्सी काटकर उसे बचाने का प्रयास किया और बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।कच्ची उम्र में आत्महत्या का बस्तर संभाग में यह पहला मामला है। वह भी नवोदय विद्यायल के परिसर में । इस आत्म हत्या से नवोदय विद्यायल के प्रबंधन पर बड़ा सवाल पैदा होता है। प्रत्येक छात्र अखिर प्रबंधन की निगरानी में ही रहता है .
नवोदय विद्यायल के प्रबंधन में बड़ी गड़बड़यां उजागर होती रहती है। इससे पूर्व जगदलपुर नवोदय विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने के कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी तो बच्चों की शिक्षकों ने पिटाई कर दी थी।
इसे भी पढ़िए
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
				
			 
				
			 
				
			 
				
			