जिला कलेक्टर हरिश एस को सौंपा चेक
जगदलुपर/
सेवा निवृत शिक्षिका अनिता राज ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 11 हजार रूपए जिला प्रशासन को दिए । पिछले सोमवार से लगातार बारिश ने बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में जो कहर बरपाया वह सभी ने देखा व महसूस किया। बस्तर संभाग के अलग अलग क्षेत्रों के जुडे़ लोग सहायतार्थ सामने आ रहें है। ऐसे में समाज सेवा से जुड़ी लगभग 80 वर्षीय अनिता राज ने जिला कलेक्टर बस्तर को 11 हजार का चेक सौंप कर अनुकरणीय काम किया । अनिता कहती है मेरे इस छोटे से योगदान से बस्तर के ग्रामीणों का कुछ होगा तो मै अपने को धन्य समझूँगी। अनिता हमेशा से इस तरह के समाजिक कार्यो से जुड़ी रहती हैं।