सुकमा, 23 जिला सुकमा में दो अलग-अलग माओवादियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में नक्सली हथियार और गोलाबारूद मिले । नक्सलियों ने मरकनगुड़ा व मेटागुड़ा जंगल पहाड़ी में डंप किए गए थे। सुरक्षाबलो को एक बड़ी काययाबी मिल है। पुलिस ने बताया कि कैम्प दुलेड अंतर्गत मरकनगुड़ा के जंगल के पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों के छुपाये हुए 06 नग भरमार बन्दूक हथियार ,बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री सुरक्षा बलों ने बरामद किया । इसी तरह हाल ही में स्थापित कैंप मेट्टागुड़ा अंतर्गत मेट्टागुड़ा के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए 03 नग बन्दूक हथियार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री सुरक्षा बलों ने किया बरामद।
यह हथियार सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी हमला की योजना रही थी। इस अभियान में जिला पुलिस बल, 02री वाहिनी सीआरपीएफ, 203 वाहिनी कोबरा,131वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.