प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

दंतेवाड़ा-बुधवार 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते रक्तदान किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में ज़िला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा व नंदलाल मुडामी जिला पंचायत अध्यक्ष ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई प्रेषित किया और इस अवसर पर रक्तदान कर रहे युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं ये सभी को निडर होकर करना चाहिए. इससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री को‌ शुभकामनाएं प्रेषित करने का यह सबसे नेक तरीका है, हमारी कोशिश थी कि हम उन‌ युवाओं को शामिल करें जिन्होंने अब तक एक भी बार रक्तदान नहीं किया है ताकि उनके भीतर से रक्तदान करने का भय दूर हो सके।
इस अवसर पर विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी, पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, कमला विनय नाग, श्रीमती सुनीता भास्कर, श्रीमती सुभद्रा नेगी, मुकेश शर्मा, कुलदीप ठाकुर , पिंटू राम उइके, मुन्ना मरकाम, दीपक बाजपेई, भुनेश्वर भारद्वाज, रामू नेताम श्रवण कड़ती, कैलाश मिश्रा, लता मरकाम, कुणाल ठाकुर, राघवेंद्र गौतम , डेनारायण, राजेश बोर्मन,श्रीकांत शिवहरे, अजय अवस्थी, चंदन ध्रुव, निखिल नाग, साजन गौतम, राजतिलक, शिव प्रताप, भुपेंद्र निर्मलकर, प्रियंका बेहरा, किर्ति ठाकुर , सुश्री लक्ष्मी यादव, अनीश जार्ज, सूरज ठाकुर, शैलेंद्र, भारती अटभैया, मोहन ठाकुर, कमल, भुपेंद्र राहुल पाल इत्यादि युवा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *