वन क्षेत्रों में अवैध कटाई, अतिक्रमण व आदिवासी समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप ने वनमंडल अधिकारी बस्तर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर . बस्तर जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही अवैध वृक्ष कटाई, वन भूमि अतिक्रमण,मानव–वन्यजीव संघर्ष तथा ग्रामीण एवं आदिवासी समुदायों से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस जिला बस्तर द्वारा आज वन मंडल अधिकारी (DFO), वन विभाग, जगदलपुर को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस आदिवासी नेता श्री हेमंत कश्यप ने बताया कि जिले के अनेक वन क्षेत्रों में अवैध लकड़ी कटाई एवं तस्करी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। कई गांवों में वन भूमि पर अतिक्रमण, सीमांकन में अनियमितताएँ तथा वनकर्मियों की भारी कमी के कारण नियमित गश्त नहीं हो पा रही है, जिससे वन संरक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं एवं मवेशियों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रभावित ग्रामीणों को समय पर मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। साथ ही वनाधिकार कानून (FRA) के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टों की स्वीकृति में भी अनावश्यक देरी की जा रही है।
युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप ने मांग की कि तेंदूपत्ता, महुआ, चार, सालबीज जैसे वनोपज संग्राहकों को उचित मूल्य एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए, साथ ही वन ग्रामों में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएँ शीघ्र सुनिश्चित की जाएँ।
इस दौरान युवा कांग्रेस बस्तर के नेताओं ने वन विभाग से आग्रह किया कि अवैध कटाई पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए, सभी बीटों में वन रक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, अतिक्रमित वन भूमि का सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा वन संरक्षण, आग नियंत्रण एवं जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ।

ज्ञापन प्राप्त करते हुए वनमंडल अधिकारी के प्रतिनिधि रेंजर श्री रजक जी ने शीघ्र उचित निर्णय लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

युवा कांग्रेस बस्तर ने चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त समस्याओं पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
उपस्थित रहे:
युवा कांग्रेस आदिवासी नेता हेमंत कश्यप, विजय भारती, एकादशी बघेल, महादेव, अभिषेक, कृष्णा, गौतम, ओमप्रकाश,सुखचंद, गीतू भागीरथी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *