
जगदलपुर, 05 जनवरी । बस्तर के संवेदनशील इलाके के छात्र-छात्राएं अब कला अर्चना आर्ट स्टूडियो बस्तर के स्थानीय कलाकारों को चित्रकला की शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। तमन्ना अपना वैश्विक अनुभव युवा कलाकारों के साथ साझा कर रही हैं।
पेरिस कॉलेज ऑफ आर्ट से ड्रॉइंग में मास्टर डिग्री प्राप्त कलाकार एवं कला शिक्षिका तमन्ना नरेश जैन द्वारा एक सक्रिय फाइन आर्टिस्ट के रूप में तमन्ना बस्तर के बच्चों को ड्रॉइंग, बेसिक स्केचिंग और पेंटिंग का नियमित प्रशिक्षण देती हैं। स्टूडियो ने युवा कलाकारों के साथ प्रदर्शनियों की श्रृंखला आयोजित की है, जिससे नए प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने और पहचान बनाने का मौका मिला।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह स्टूडियो बस्तर के 200 से अधिक कलाकारों का मजबूत समुदाय बन चुका है। यहां कलाकार अस्थायी परियोजनाओं पर फ्रीलांसर के रूप में काम करते हैं। साथ ही, बच्चों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कला परीक्षाओं के लिए आवेदन, अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो निर्माण तथा फाइन आर्ट्स में करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
तमन्ना ने बताया कि कला शिक्षा, मार्गदर्शन और सामुदायिक सहयोग के बल पर कला अर्चना आर्ट स्टूडियो बस्तर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है।