नारायणपुर, 18 दिसम्बर . आज BSF के जवान ने अबूझमाड़ के होरादी कैंप में अपने बन्दुक से गोली मार आत्महत्या कर ली है .
नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि कांस्टेबल सचिन कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से आज खुद को मारी गोली ली है जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई सचिन कुमार यूपी के बागपत जिले के सिंगोली गाँव के रहने वाले थे .