B.C.L.S. और L.C.L.S वर्कशॉप का आयोजन संपन्न हुआ।

जगदलपुर /महारानी अस्पताल के शहीद गुंडाधुर सभागार में बी.सी.एल. एस.और ए.सी.एल.एस. जीवन रक्षक प्रक्रियाओं के प्रशिक्षण का आयोजन यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ कलाधर एस .और उनके सहयोगी मैनेजर श्री रवि यादव के साथ गंभीर दुर्घटना जैसे रोड एक्सीडेंट करंट लगा पानी में डूबना जैसी स्थिति में में होने वाली अकाल मौत को रोकने के लिए तात्कालिक तौर पर किए जाने वाले प्रक्रियो की जानकारी बेहद सरल और प्रभाव सील तरीके से उपस्थित बस्तर जिले के जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) समेत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य कर रहे चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक ,और स्टाफ नर्सो को इसका प्रशिक्षण दिया गया ताकि दुर्घटनाओं में होने वाली अकाल मौत पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में भी उपस्थित सभी प्रतिभागियों को समझाया गया। मानसून काल होने की वजह से बस्तर जैसे वन आच्छादित क्षेत्र में सर्पदंश से होने वाली अकाल मौतों पर भी लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से उन्हें प्राथमिक तौर पर दिए जाने वाले उपचार के बारे में भी उपस्थित सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक एवं अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉक्टर संजय प्रसाद के साथ महारानी अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ वी.के.ध्रुव,डॉक्टर तृषा, शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉक्टर एस. एन. अग्रवाल, डॉक्टर गुप्ता, डॉक्टर आसना, डॉक्टर ए राजा, डॉ राज ,डॉक्टर भंवर शर्मा, डॉक्टर श्रेयांश वर्धन जैन, अस्पताल सलाहकार डॉक्टर नीरज ओझा के साथ सभी सीएचसी, पीएचसी से आए चिकित्सक गण और ग्रामीण चिकित्सा सहायक के साथ सभी उपस्थित स्टाफ नर्स को भी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *