नारायणपुर, 23 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को खिताबी मुकाबले के साथ हो गया। मणिपुर और उड़ीसा के बीच फाइनल मैच खेला गया जहां कांटे की टक्कर में मणिपुर ने एक गोल दागकर अपना दबदबा कायम रखा और मैच जीत लिया। हिंसा से जल रहे मणिपुर की टीम ने जीत हासिल करने के बाद बताया कि वहां की हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं है। फुटबॉल खेलने के लिए समय नहीं मिल रहा हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद सिर्फ 10 दिन की प्रैक्टिस कर खेलने के लिए बस्तर आए हैं। मेहनत और टीम वर्क की वजह से हमने अपने राज्य को उपहार दे दिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में, जहां गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजती थी,अब फुटबॉल का शोर सुनाई देने लगा है। गोली की जगह अब दनादन गोल किए जा रहे हैं। 10 राज्यों की महिला खिलाडिय़ों ने नारायणपुर में फुटबॉल मैच में अपना जौहर दिखाया। रामकृष्ण मिशन आश्रम के मैदान में 29 वां राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। जिसमें मणिपुर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और रेलवे की टीम शामिल रही।
magazine