दरभा विकासखंड स्थित आश्रमशाला सेड़वा में तीन महिलाएं हुई पुरस्कृत
जगदलपुर / आश्रम शाला सेड़वा विकास खंड दरभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव के विकास में हमेशा तत्पर रहने वाली तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया । ये महिलाएं है दयामती कश्यप, मीना गुप्ता,रिंकी कश्यप को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला सेड़वा के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं साथ ही आश्रम के समस्त कर्मचारी एवं ग्राम सेड़वा के पालकगण उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर आश्रम शाला सेड़वा की शिक्षिका सरोजनी सिंह द्वारा न्योता भोजन करवाया गया। आश्रम अधीक्षिका भूमिका वेदव्यास एवं प्रधान अध्यापिका आरती सिंह द्वारा न्योता भोजन में सहयोग किया गया साथ ही आश्रमशाला के बच्चों द्वारा प्रेरणा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।