क्या शहर में सिर्फ दलपत सागर को ही साफ करने की जरूरत है?

 जगदलपुर /

स्वच्छता अभियान से जुडे़ सदस्य प्रतिदिन शाम को दलपत सागर को स्वच्छ रखने की गरज से दीप प्रजव्वलित कर रहें । स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर कहते है . 23 जनवरी को वृहद पैमाने पर दीप प्रज्ववलन कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देने की योजना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने की मुहिम छेड़ी जा रही है।


इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में दलपत सागर को छोड़कर अन्य कही गंदगी नहीं है । शहर का गंगा मुंडा  तालाब भी एक एतिहासिक तालाब है और इसमें बड़े पैमाने पर साफ सफाई की जरूरत है जिसे संभवतः आने वाले वक्त में ध्यान दिया जाएगा। जगदलपुर में लम्बे अरसे गुजार चुके लोगों का मानना है कि दलपत सागर ही क्यों ? स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों को साफ सफाई के शहर के 48 वार्डो की तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *