पश्चिम बंगाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को 3-0 से पराजित किया

नारायणपुर 09 अक्टूबर . रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, नारायणपुर में खेले गए फाइनल राउंड के मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को 3-0 से पराजित किया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ। मैच का रोमांच दूसरे हाफ में बढ़ा जब पश्चिम बंगाल की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और लगातार तीन गोल दागे। 51 एवं 73 मिनट: पश्चिम बंगाल की सुलंजना राउल ने दो गोल किया।
83 मिनट: संगीता बश्योर (C) ने तीसरा और निर्णायक गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। छत्तीसगढ़ टीम ने कई मौके बनाए लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
टीम की कप्तान किरण पिस्दा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रयास किया, परंतु पश्चिम बंगाल की डिफेंस और गोलकीपर अद्रिजा सरकार ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया। मैच का संचालन मुख्य रेफरी आर. डी. ह्रिंगनिडम ने किया, जबकि कोझिकट परमेश्वरन रविंदरन मैच कमिश्नर रहे। इस जीत के साथ पश्चिम बंगाल ने इस प्रतियोगिता में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली तथा अगले चरण में प्रवेश कर लिय। अंतिम स्कोर: पश्चिम बंगाल – 3 छत्तीसगढ़ – 0 पर रहे

तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

रोमांचक मुकाबले में ओडिशा से 1-1 से ड्रॉ खेलकर तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेशस्थान: आरकेएम आश्रम ग्राउंड, भारतदिनांक: 09 अक्टूबर 2025चेन्नई: 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2025-26) के फाइनल राउंड में तमिलनाडु ने ओडिशा के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आरकेएम आश्रम ग्राउंड में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।मैच की शुरुआत में ही तमिलनाडु की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया और इसका फायदा उन्हें जल्द ही मिला। मैच के 10वें मिनट में, तमिलनाडु की फॉरवर्ड खिलाड़ी प्रियादर्शनी (Priyadharshini) ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। पहले हाफ में तमिलनाडु की रक्षापंक्ति ने ओडिशा के सभी प्रयासों को विफल करते हुए इस बढ़त को बनाए रखा। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 तमिलनाडु के पक्ष में रहा।दूसरे हाफ में ओडिशा ने वापसी के लिए पूरा जोर लगाया। ओडिशा की कप्तान और स्टार खिलाड़ी प्यारी ज़ाक्सा (Pyari Xaxa) ने अपनी टीम के लिए नेतृत्व किया और 55वें मिनट में एक महत्वपूर्ण गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस गोल के बाद मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।इसके बाद, दोनों ही टीमों ने निर्णायक गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। तमिलनाडु के खिलाड़ी आर. दर्शिनीदेवी (R Darshinidevi) और ओडिशा के खिलाड़ी अमृता नायक (Ambruta Nayak) को स्थानापन्न (substitute) किया गया, जिससे दोनों पक्षों ने अपनी रणनीति बदली। इंजरी टाइम सहित अतिरिक्त 11 मिनट तक चले इस थ्रिलर मुकाबले में कोई और गोल नहीं हो सका। ओडिशा की तरफ से जूली किशन और मनीषा नाइक को जबकि तमिलनाडु की ओर से धुर्गा पी को येलो कार्ड दिखाया गया।मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ, और इस महत्वपूर्ण ड्रॉ के साथ, तमिलनाडु ने प्रतिष्ठित राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। टीम की कोच सुमित्रा कामराज (Sumithra Kamaraj) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और आगामी सेमी-फाइनल के लिए आत्मविश्वास जताया।संक्षिप्त स्कोर:ओडिशा (प्यारी ज़ाक्सा 55′) 1 – 1 तमिलनाडु (प्रियादर्शनी 10′)मैच अवधि: 90+11

3.6.3.5 Head-to-Head Criteria (Drawing of lots) के तहत Tamil Nadu टीम को विजेता घोषित कर दिया गया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *