सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में तीन दिनों से पानी मिल सका

जगदलपुर/ तस्वीरों में पानी भरते लोग दिखाई दे रहें है मगर आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि तीन दिनों के बाद 500 से अधिक जनसंख्या वाले इस वार्ड में लोगों को पानी नसीब हो पाया । इस बीच लगातार निगम के भेजे महज दो टैंकरों से पानी भरते रहे । कई बार स्थिति खींचतान की मची रही ।

वार्ड के वरिष्ठ नागरिक कहते हैं कि मोटर खराब होने के चलते पानी सप्लाई नहीं हो रहा था। वे आगे कहते हैं मोटर ठीक करने में इंजीनियर को तीन दिनों का समय लग गया । तब तक हम एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरसते रहे

इसे भी अवश्य पढ़िए! बंसल क्लीनिक पर नगर निगम ने ठोका 10 हजार रुपए का जुर्माना

तीन दिनों से पानी की तंगी झेल रहे इस वार्ड के पार्षद योगेन्द्र पांडे हैं,  मोटर में खराबी के बाद टैंकर से पानी की सप्लाई जारी रखी गई थी। बहरहाल !  टैंकर में सुधार होते ही वार्डवासियों ने राहत की सांस ली। मगर, लोगों ने निगम के वैकल्पित व्यवस्था पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *