जगदलपुर. 05 जनवरी . बस्तर सम्भाग के कांकेर जिले के दुधावा क्षेत्र के ग्राम देवडोंगर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब ईसाई मिशनरियों द्वारा एक घर में प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने की जानकारी ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया और आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने पारंपरिक धर्म, रीति-रिवाज और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को धर्म प्रचार की अनुमति नहीं दी जाएगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव में शांति और सौहार्द बना रहे, इसके लिए इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो भविष्य में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
फिलहाल गांव में स्थिति शांत बताई जा रही है, लेकिन ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।