बीजापुर, 05 अगस्त। माओवादियों द्वारा लगाए गए पे्रेशर बम की चपेट में आने से आज एक और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर में किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्रामीण प्रमोद ककेम 24 वर्ष निवासी ईलमिड़ी अपने रिस्तेदार के ग्राम गुंजपति आया था, आज नहाने के लिए नाला गया जहां माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर बम विस्फोट होने के कारण प्रमोद के दोनों हाथों में चोटें आई जिसे उपचार के लिए उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जंगल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधियां दिखाई देने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना में सूचित करें। विदित हो कि कल उसूर थाना के पुजारीकांकेर स्कूलपारा के निवासी कमलू गंगा पशु चराने गया जहां पे्रशर बम की चपेट में आने वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार उसूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है।
प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण घायल
