दंतेवाड़ा, 21 सितंबर परियोजना कुआकोंडा के अंतर्गत दूरस्थ अंचल का ग्राम नीलावाया में 1 से 30 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। साथ ही ग्राम नीलावाया के 4 आंगनवाड़ी केंद्र (पटेलपारा, स्कूलपारा, जोगापारा, मिल्कनपारा)के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर भी आयोजित की गई।
जिसमें कुल 25 कुपोषित बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हे दवाइयां और प्रोटीन पाउडर प्रदान किया गया। इस बाल संदर्भ शिविर में रेडी टू ईट से बने व्यंजन का पोषण माह में प्रदर्शन करने के साथ-साथ ’’सही पोषण से देश रोशन’’ थीम के तहत पोषक तत्वों का भोजन में महत्व को समझाया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधान मंत्री मातृत्व वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना,महतारी वंदन योजना,महिला कोष,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,सुकन्या समृद्धि योजना की भी जानकारी दी गई और फॉर्म भी भराए गए। इस मौके पर शिविर में सभी ग्रामवासी, सरपंच और पटेल परियोजना अधिकारी कुआकोंडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।