उत्तरप्रदेश की टीम ने केरल को 2-1 से हराकर पहुंची फाइनल में

नारायणपुर . राष्ट्रीय सब जूनियर गर्ल्स फुटबाल चेम्पीयनशिप 2025 के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए उत्तरप्रदेश की टीम ने केरल को 2-1 से हराकर फाइनल में कब्जा किया।
ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल चेम्पीयनशिप फाइनल में केरल वर्सेस उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया। जिसमें उत्तरप्रदेश ने केरल को 2 – 1 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया…
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबाल ग्राउंड में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एवं रामकृष्ण मिशन द्वारा आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 – 26 का आयोजन दिनांक 16 अगस्त से प्रारम्भ होकर आज समाप्त हुआ।
इस महिला फुटबाल खेल प्रतियोगिता में देश के कुल 14 टीमों ने भाग लिया है। आज का फाइनल मैच सुबह आठ बजे प्रारम्भ हुआ। जिसमें फाइनल मैच केरल विरुद्ध उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया और उत्तरप्रदेश की टीम ने इस मैच को 2 – 1 से जीत लिया l इस महिला फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप उपस्थित हुए । ऑल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन के सहयोग से आयोजित महिला सब जूनियर नेशनल फुटबाल चेम्पीयनशिप 2025 के आयोजन नारायणपुर में आयोजन को लेकर अन्य प्रदेश के खिलाडियों ने यहाँ की उत्तम व्यवस्था को लेकर काफ़ी तारीफ किया। इस फाइनल मैच का टॉस उत्तरप्रदेश ने जीता और उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल की टीम को 2 – 1 से हराकर फ़ाइनल में जीत दर्ज कर लिया ।
चेम्पीयनशिप के विजेता, उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद महेश कश्यप के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीँ विजेता टीम को चेम्पीयन ट्राफी सांसद के हांथों दिया गया। मैच के सभी निर्णायक मण्डल को भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर जिला पंचायत- नारायण मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष – इन्द्रप्रसाद बघेल, के अलावा जिले के कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई भी उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *