केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

जगदलपुर, 04 अक्टूबर  केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुँचे। जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर मंत्री, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री मूरिया दरबार, लाल बाग में प्रदर्शनी का अवलोकन, बस्तर दशहरा लोकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के साथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी पहुंचे हैं।


​हवाई अड्डे पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, जनजाति कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ,बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम जगदलपुर के महापौर श्री संजय पांडेय, ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, पूर्व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और डी जी पी श्री अरुण देव गौतम, प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदर राज पी., कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *