जगदलपुर, 13 दिसम्बर . प्रेस विज्ञप्ति में नगर पालिक निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि आज शहर में जिधर जिधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का गाड़ी चलेगा उधर-उधर निगम प्रशासन और महापौर जी के द्वारा साफ–सफाई मैं विशेष रुचि दिखाते हुए अमित शाह जी को चकाचौंध शहर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है महापौर जी एवं निगम प्रशासन को बताना चाहता हूं कि मात्र अमित शाह जी जिधर से गुजरेंगे वही जगदलपुर शहर नहीं है बल्कि जगदलपुर शहर के पल्ली नाका से गोरिया बहार पुल तक आसना से परपा थाना तक जितना भी एरिया है वह भी नगर निगम क्षेत्र में आता है, तो सारी जगह की साफ सफाई में उतना ही ध्यान देना चाहिए जितना ध्यान अमित शाह जी के दौरे के समय उन सड़कों में दिया गया जहां-जहां उनका काफिला जाना तय है। यदि अमित शाह जी के आने से ही सफाई दुरुस्त हो सकती है तो इस विज्ञप्ति के माध्यम से मैं अमित शाह जी से आग्रह करता हूं कि वह अपना घर जगदलपुर में ही बना लेवें जिससे जगदलपुर का नगर निगम क्षेत्र भी प्रतिदिन साफ सफाई विशेष रूप से किया जा सकेगा। तथा बार-बार बस्तर आने की अमित शाह जी की मनसा भी पूरी हो जाएगी। उसी प्रकार से देखा जा रहा है कि जब-जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी आते हैं तो शहर का माहौल कर्फ्यू जैसा हो जाता है ऐसा प्रतीत होता है। पहली बार कोई नेता हमारे शहर में आ रहा है जबकि इस शहर में पहले भी प्रधानमंत्री पद में आसीन नेतागण तथा कई केंद्रीय मंत्री भी पधार चुके हैं परंतु किसी नेता के लिए ना किसी की रोजी-रोटी बंद की गई ना ही स्थानीय लोगों की आवाजाही नहीं को इतने समय तक बाधित करने की आवश्यकता पड़ी। जिस प्रकार से आज सुबह से शहर की जनता को जगह-जगह रोका गया और लंबे समय तक इंतजार करवाया जा रहा है, रोड को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जा रहा है इससे काफी लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता मंत्री जी तो आएंगे और उनकी आवाजाही में किसी प्रकार की कोई विघ्न न आए इसके लिए व्यवस्था करनी पड़ेगी। परंतु प्रशासन को चाहिए की निर्धारित समय सीमा के हिसाब से ही सड़कों को बाधित किया जाना चाहिए आज माननीय अमित शाह जी के आगमन पर कुम्हारपारा मडिया चौक मैं कई दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया तथा उनकी आज की रोजी-रोटी छीन ली गई, पता नहीं इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच में केंद्रीय गृह मंत्री जी आने के बाद अपने भाषण में क्षेत्र को नक्सल मुक्त बताते हैं जब क्षेत्र नक्सल मुक्त हो गया है ऐसी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी करते हैं तो क्या हमारे शहर वालों से उनको इतना भय होता है, जो लोगों की रोजी-रोटी तक छीन ली जाती हैं यदि केंद्रीय मंत्री जी को किसी की रोजी-रोटी मार कर सुरक्षा चाहिए तो ऐसे नेताओं को दिल्ली में बैठकर ही काम करना चाहिए इसलिए मेरा मानना है कि माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी को जगदलपुर में अपना घर बना लेना चाहिए जिससे शहर में सफाई व्यवस्था भी हमेशा के लिए अच्छी हो जाएगी सुरक्षा व्यवस्था हमेशा के लिए भी अच्छी हो जाएगी और उनका बार-बार बस्तर आने का टोटा भी खत्म हो जाएगा.