आईईडी विस्फोट में शहीद हुआ था जवान
माओवादी विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए डीआरजी बीजापुर में पदस्थ आरक्षक दिनेश नाग के परिवार को शासन की ओर से आर्थिक संबल प्रदान किया गया। पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत शहीद जवान की धर्मपत्नी श्रीमती पूजा नाग को 1 करोड़ 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 2025 को माओवादी विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में आरक्षक दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हुए थे।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बीजापुर शाखा द्वारा जारी चेक पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के हाथों श्रीमती पूजा नाग को सौंपा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीजापुर के शाखा प्रबंधक अभय प्रताप सिंह, बीडीएम विजय झाड़ी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यह सहायता राशि शहीद जवान के परिवार के प्रति शासन की कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। शहीद आरक्षक दिनेश नाग का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।