बकावंड जनपद की दो महिलाओं को मिला मिलेनियर फार्मर का राष्ट्रीय सम्मान  

जगदलपुर , 15 दिसम्बर . बस्तर जिले के बकावंड जनपद के दो गाँवों के दो प्रगतिशील किसानों को “मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। जिनमें छिंदगाँव से सुमनी कश्यप और करीतगाँव से नेत्री बाई कश्यप को यह सम्मान मिला है, दोनों बिहान योजना (NRLM) के अंतर्गत समूह से जुड़ी हुई हैं और टी.आर.आई. (TRI) संस्था इनके प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग करता रहा है। इन्हें IARI पूसा नई दिल्ली में कृषि जागरण द्वारा आयोजित “मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया-2025” कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक सह सचिव एवं महानिदेशक भा.कृ.अ.प. के डॉ. मांगी लाल जाट ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इन दोनों महिलाओं ने अपने परिवार, राज्य और देश का नाम अपने अथक प्रयासों से रोशन किया है। प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन के इस दौर में इन्होंने अपने ही गाँव मे मौजूद संसाधनों की मदद से कृषि में नवाचार, बेहतर उत्पादन, आर्थिक समृद्धि, और आत्मनिर्भरता का ज्वलंत उदाहरण पेश किया है। इस कार्यक्रम में किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक, स्टार्ट-अप, मार्केटिंग, उद्यमिता पर सत्र आयोजित किए गए जिससे इनका ज्ञानवर्धन और इक्स्पोजर मिले ।

बस्तर से निकलकर नई दिल्ली में इन महिलाओं का किसानों के रूप में प्रतिनिधितत्व करना महिला सशक्तिकरण की दिशा में और आजीविका संवर्धन की ओर बढ़ाया गया अति-महत्त्वपूर्ण कदम है। इन किसानों को नई दिल्ली की यात्रा, आवास, और बाकी आवश्यक व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण खर्च टी.आर.आई. (TRI) संस्था द्वारा वहाँ किया गया। कार्यक्रम में किसानों को “अन्नदाता” और “मिट्टी को सोना बनाने वाला” कहा गया और इनके भविष्य की सुरक्षा और प्रकृति की सुरक्षा आपस में जुड़े होने पर जोर दिया गया। इस कड़ी को संभाल कर रखने की आवश्यकता है। ये सम्मानित महिलायें आने वाले समय में लाखों युवाओं, महिलाओं, और राज्य और देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *