2 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जगदलपुर , 17 जनवरी . नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है । इस मुठभेड़ में अब तक 2 नक्सली मारे गए हैं। दोनों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। शवों की पहचान की जा रही है। इलाके में नक्सली लीडर पापाराव समेत बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली है।

पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता सदस्य और इस क्षेत्र का इंचार्ज है। मौके से AK-47 बरामद किए गए हैं। शनिवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी से हुआ। मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मारे गए नक्सलियों के शवों की बरामदगी व अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।

डी आर जी कमलोचन कश्यप ने बताया कि, अभियान अब भी जारी है। मुठभेड़ का स्थान, ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा रही है।

डेढ़ साल में 23 बड़े नक्सली मारे गए

पिछले डेढ़ साल में कुल 23 बड़े नक्सली मारे जा चुके हैं। इसमें माड़वी हिड़मा, संगठन सचिव बसवाराजू, गणेश उइके सहित 16 बड़े नक्सली शामिल हैं। वहीं भूपति, रूपेश और रामधेर जैसे बड़े नक्सलियों ने अपने साथियों के साथ हथियार डाल दिए हैं।

अब केवल पोलित ब्यूरो मेंबर देवजी, मिशिर बेसरा और गणपति शीर्ष नक्सली बचे हैं। पापाराव और देवा अपनी जान बचाने के लिए जंगल में घूम रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *