जगदलपुर , 15 अक्टूबर . सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम तोयपारा में नवाखाई के दौरान हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि यह ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मुकेश यादव से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को तोयनार गांव में नवाखाई का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था। इसी दौरान, ग्राम तोयपारा में दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इस मारपीट में दोनों पक्षों के युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
श्री यादव ने बताया कि विवाद पोडियम देवा (45 वर्ष) और पोडियम पोड़िया के बीच शुरू हुआ था, जो बाद में मारपीट में बदल गया। मारपीट के दौरान दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।