कांकेर, 12 मार्च। जिले के कोयलीबेडा थानाक्षेत्र के अंतर्गत पानीडोबर इलाके सर्चिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया गया जिसे बम विरोधी दस्ता द्वारा निष्क्रिय किया गया।
पुलिस के अनुसार लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किए जा रहे है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए है और जवानों को नुकसान पहुंचाने पानीडोबर के जंगलों में नक्सलियों के आईईडी प्लांट कर रखी थी, सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई थी और इलाके में बारीकी से सर्च कर जवानों ने दो आईईडी बरामद की जिसे बीडीएस की टीम ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है।