जगदलपुर . नशा छोड़ो खेल चुनो सेहत एक नेमत के मकसद के तहत लगातार पिछले 5 सालों से जो मुस्लिम प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन करते आ रही है उसी कड़ी में आज मुस्लिम क्रिकेट प्रीमियर लीग के ट्रॉफी अनावरण मन्नत पार्क कॉलोनी में किया गया जिसमें सभी आठों टीमों के ओनर, कप्तान व खिलाड़ियों ने भाग लिया ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद ने बताया कि हमारा मकसद लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना है इसी मकसद के तहत हमारा यह आयोजन हो रहा है और समाज में एक बीमारी की तरह नशे घर कर रहा है इससे भी लोगों को युवा वर्ग को दूर करने के लिए नशा छोड़ें खेल चुने मुहिम के तहत या हमारा आयोजन लगातार 5 सालों से हो रहा है व क्रिकेट जो प्रतियोगिता है आईपीएल के तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है उन्होंने सभी खिलाड़ियों का सभी टीम ओनर का तहेदिल शुक्रिया अदा किया इस आयोजन में मुख्य रूप से मुशीर भाई , मन्नत पार्क के डायरेक्टर मोहम्मद अमन गौस, आतिफ खान अत्यु भाई , फजलूद्दीन शरीफ , अब्दुल रशीद पवार , महफूजा हुसैन , शेख यासीन आदि लोग शामिल हुए