तीन नक्सली मारे गए

दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब तक तीन नक्सलियों के शव मिले है। पुलिस को घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली हथियार और नक्सल सामाग्री बरामद हुआ है। नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर मिली थी जिस पर 500 जवान कोर इलाके में घुसे हैं। सुबह 8 बजे से गोलीबारी जारी है।

इसे पढ़िए!  नक्सलियों के छुपाये हुए 06 नग भरमार बन्दूक हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना पर सुरक्षाबल के जवानों को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना हुए सुबह लगभग 8 बजे पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही की और तीन नक्सलियों को मार गिराया । जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर मौके से फरार हो गए है । मुठभेड़ समाचार लिखें जाने तक जारी है। इससे पहले कांकेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *