बीजापुर , 03 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले से तेलंगाना के मुलगु जिले में मजदूरी करने गई एक आदिवासी बच्ची के साथ के मुलगू जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म किए जाने की निंदा करते हुए जिला पंचायत सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री नीना रावतिया उद्दे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जो लोग “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देते थे वही लोग बेटियों का दुष्कर्म कर रहे हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है यही कारण है कि प्रदेश के युवा बेरोजगार दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं और मासूम आदिवासी बच्चे दुष्कर्म जैसे घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों को रोजगार और सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही कर रहे हैं आदिवासी बच्चियों का शोषण- नीना रावतिया उद्दे
